मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स द्वारा सिलचर गोशाला प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष अमित बरडिया ने नव-निर्वाचित मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष धनराज सुराना एवं सिलचर गोशाला के सचिव राजेश गुलगुलिया के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंजा और उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। तत्पश्चात टाइटन्स सदस्यों द्वारा मिठाई वितरण एवं गौ सेवा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संयोजक मनोज चौधरी एवं मिथुन रांका के साथ-साथ मुकेश डागा, दीपक रांका, धीरज जैन, दीपक शर्मा, मयंक सुराना, अमित सांड, मोनिका बरडिया, समता मरोती, सुधा उपाध्याय, दिव्या डागा एवं अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्प लिया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया।