वैली व्यू ने चिरूकांडी के विद्यालय मे 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।  लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू ने प्रतिष्ठित 79वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया। यह सिलचर के चिरुकंडी के बिसफुटी में 'ज्ञानदीप मल्टीपर्पस पब्लिक स्कूल' के साथ एक संयुक्त उपक्रम था। क्लब की अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दोनों आयोजकों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रतिष्ठित दिन पर प्रारंभिक भाषण दिया, इसके बाद छात्रों के बीच कई खेल, गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, योग दौड़, चॉकलेट रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन प्रधानाचार्य शिप्रा गुप्ता, जॉयदीप शर्मा, रघुबीर सिंघा, प्रिया दास और लिपि दास ने किया। खेल गतिविधियों का संचालन प्रिया दास, लिपि दास, सुप्रा दास और सिपोन दास ने किया। क्लब वैली व्यू के सदस्य मीनारा लस्कर, पुष्पबती रॉय और परियोजना अध्यक्ष सुबीर डे ने पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन किया गाइडिंग लायन संजीव रॉय और प्रधानाचार्य शिप्रा गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आगे आकर सहयोग करने और उचित तरीके से समर्थन देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post