फुड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन व बराक व्यू रेसीडेंसी ने भी किया एसपी को सम्मानित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महता को सराहनीय सेवा मेडल मिलने पर अनेक संगठनों ने सम्मानित किया जिसमें फुड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के असीत दता, दीपक पाल, मूलचन्द बैद, पवन जैन  राजेश देबनाथ ने शाल उतरीयो गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने खुशी जताते हुए शिलचर सहित संपूर्ण कछार की सुरक्षा का आश्वासन दिया। बराक व्यू रेसीडेंसी के प्रबंध निदेशक समाजसेवी मूलचन्द बैद ने भी शाल उतरीयो गुलदस्ता एवं उपहार मिष्ठान देकर अपने मित्र को सम्मानित किया। असीत दता, दीपक पाल, मूलचन्द बैद, पवन जैन  राजेश देबनाथ ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महता 24 घंटे एक आम सिपाही की तरह हर आपरेशन मे उपस्थित रहकर परिश्रम एवं इमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन किया है, इसलिए लोग सम्मान की दृष्टि से देखते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post