जिलाधिकारी ने की माँ शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माँ शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में कराये जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने शाकुम्भरी देवी परिसर स्थित समेकिट पर्यटन विकास प्रवेश द्वार काम्पलैक्स का निर्माण, सिद्धपीठ में पदयात्रा का सुदृढीकरण एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, टॉयलेट ब्लॉक एवं सोविनयर शॉप का निर्माण, लैण्ड स्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल्स, स्कल्पचर्स वाटर फाउण्डेशन बाउण्ड्री वॉल, साईनेज की स्थापना, टीएफसी का निर्माण, पार्किंग का निर्माण, ओपन ऐयर थिएटर का निर्माण की समीक्षा की। 

डीएम मनीष बंसल ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य सौन्दर्यीकरण को ध्यान में रखकर किए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इनको समयबद्ध तरीके से किया जाए। संबंधित विभाग त्वरित एनओसी जारी करें। कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस, पीडब्ल्यूडी से समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करें। साईडों पर सौन्दर्यीकरण का विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही तकनीकी रूप से कार्य में मजबूती लाई जाए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि जिला पर्यटन अधिकारी सप्ताह में कम से कम 02 बार स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति देखें। आवश्यतानुसार कुशल श्रमिकों की संख्या बढाकर कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। कार्यदायी संस्था एवं फर्म के इंजीनियर कार्य स्थल पर निरंतर उपस्थित रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ  शुभम सिंह, एक्सईन लोनिवि धर्मेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post