गौरव सिंघल, सहारनपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन 23 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के परिसर में किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 40 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। सहायक निदेशक सेवायोजन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो एमटेक, बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीसीए, एमसीए, डी फार्मा, बी फार्मा, पीजीडीसीए, पीजीडीएम, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक, पालिटेक्निक डिप्लोमा, 12 वीं, 10वीं पास एवं 18 से 35 वर्ष की आयु के हो तो रोजगार मेले में भाग ले सकते है। प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in व ncs.gov.in पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है।