गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कुक्कुट पक्षियों में एच5एन1 एवियन एन्फ्लुएन्जा बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां करने एवं सावधानियां व सतर्कता बरतने के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद रामपुर के तीन स्थानों यथा- कप्तान पोल्ट्री फार्म, सेहोरा. तहसील-बिलासपुर, महाराजा पोल्ट्री फार्मा, ग्राम चन्दायन सह साल बिलासपुर एवं शर्मा पोल्ट्री फार्म ग्राम-बग्गी तहसील-स्वार, रामपुर में तथा उत्तराखण्ड राज्य में कुक्कुट पक्षियों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएन्जा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने पर उत्तराखण्ड राज्य से लगे हुए प्रदेश के जनपद की सीमाओं से कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पादों के सड़क एवं रेल मार्ग से आवागमन हेतु पूर्णरूपेण प्रतिबन्धित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, वन विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग को निरंतर गहन निगरानी के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि जनपद सहारनपुर उत्तराखण्ड राज्य से लगा हुआ जनपद है तथा यहां पर सबसे ज्यादा पोल्ट्री फार्म है इसलिए सभी संबंधित विभाग सौंपे गये अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निगरानी एवं पर्यवेक्षण नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निकायों में नगर निगम तथा अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित पोल्ट्री फार्म एवं संबंधित मार्केट का निरीक्षण किया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कुक्कुट पालकों से लगातार सम्पर्क स्थापित किया जाए जिससे कि पक्षियों की मृत्यु की दशा में विभाग को तत्काल सूचना मिल सके। अधिक कुक्कुट ईकाईयों वाले क्षेत्र में अधिक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग के अधिकारी वन विभाग के अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में रहें जिससे कि वन क्षेत्रों में किसी भी प्रजाति के पक्षियों की आकस्मिक एवं असाधारण मृत्यु के मामले में तत्काल कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गहनतापूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक सर्विलांन्स किया जाए। एवियन एन्फ्लुएन्जा की रोकथाम, नियंत्रण और रोकथाम के लिए कार्ययोजना के अनुसार दिशानिर्देशों का पालन पोल्ट्री और मनुष्यों में रोग के प्रसार को रोकने के लिए किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह गौर, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप दुबे, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।