ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पुलिस ने ढोलाई पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में सिलचर-आइज़ोल रोड पर ढोलाई में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया और दो वाहनों को रोककर रिबुल हुसैन लस्कर  अबुल कासिम लस्कर को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने वाहन में विशेष रूप से बनाए गए कक्षों में छिपाकर रखे गए चालीस साबुन के डिब्बों को बरामद किया, जिनमें लगभग 464 ग्राम हेरोइन होने का संदेह है। इन मादक पदार्थों की कीमत काला बाजार में लगभग दो करोड़ पचास लाख है।  बरामद मादक पदार्थ को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में ज़ब्त कर लिया गया है। घटनास्थल पर की गई जाँच के दौरान, ड्रग डिटेक्शन किट में हेरोइन की पुष्टि हुई। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि मादक पदार्थ को मणिपुर के चुराचांदपुर से अवैध रूप से लाया गया था। मामले की आगे की जाँच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post