मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राधामाधव कॉलेज में पढने बाली एक छात्रा पर एसिड से हमला करने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोप है कि शिलचर के शरत पल्ला निवासी शुभम देव नामक युवक ने छात्रा को प्रेम प्रस्ताव दिया था, जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया। इससे नाराज होकर उसने कॉलेज परिसर में छात्रा पर एसिड फेंकने की कोशिश की। मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने तत्काल आरोपी को पकड लिया, जिससे कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर रांगिरखाडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी को थाने ले गई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान आरोपी शुभम देव के साथ आई कुछ महिलाओं ने भी छात्र-छात्राओं के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरूकर दी है।
राधामाधव कॉलेज में छात्रा पर एसिड हमले की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
byHavlesh Kumar Patel
-
0