मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जन शिक्षण संस्थान ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) के अध्यक्ष पियूष भट्टाचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत सभी प्रतिभागियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के पश्चात अध्यक्ष ने उद्यमिता एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर संक्षिप्त भाषण दिया, जिसमें उपस्थित लोगों को कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया गया।
जेएसएस सिलचर की ओर से पिछले शैक्षणिक वर्ष के प्रमाणपत्रों के साथ-साथ जेएसएस द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं, जैसे- 15 जुलाई 2025 को आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता, 31 जुलाई 2025 को आयोजित कलका प्रतियोगिता तथा 14 अगस्त 2025 को आयोजित फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में एपीओ मोनार्च घोष तथा काकोली चक्रवर्ती, शुभ्रजीत भोवाल, बिमेशु देबनाथ और सूरज कांति दास उपस्थित थे।