शि.वा.ब्यूरो, खतौली। तहसील परिसर में आज निर्धारित समय से उपजिलाधिाकारी राजकुमार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद तहसील में कार्यरत राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने व संविधान का पालन करने की शपथ भी दिलायी। उन्होंने सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का 79वॉं स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं।
उप जिलाधिकारी राजकुमार ने कहा कि हम चाहे किसी भी पद पर हों, अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ये आजादी यूं ही सौगात में नहीं मिली है, बल्कि इसके लिए हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों साल कड़ा संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि जिनकी वजह से हमें ये आजादी मिली है, उनको और उनके संघर्षों को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, लिपिक आदि सहित समस्त चतुर्थ श्रेणी व संविदा कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।