मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। फ़ूडग्रेन्स मर्चेंट एसोसिएशन ने 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष दत्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने सुंदरी मोहन सेवा सदन अस्पताल श्रीखोना, बनबाशी कल्याण आश्रम तारापुर और जीवन दीप वरिष्ठ नागरिक गृह उत्तर बारिक नगर का दौरा कर फल और पैक्ड भोजन आदि वितरित किए।
फ़ूडग्रेन्स मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मूलचन्द बैद ने जानकारी दी एसोसिएशन के सदस्य फल, पैक्ड भोजन आदि लेकर केंद्रीय कारागार सिलचर गए और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, विधायक, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कछार तथा जिले के अन्य अधिकारियों के समक्ष कैदियों के बीच इसे वितरित किया।