बीएफए तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष में मेधावियों ने श्रीराम कॉलेज का नाम रोशन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के बीएफए तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के परीक्षा फल में विद्यार्थियों ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। बीएफए (फैशन डिजाइनिंग) तृतीय वर्ष में रितेश कोरी ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, नमीन ने 88.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा साक्षी ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएफए (एप्लाइड आर्ट्स) तृतीय वर्ष में प्राची शर्मा ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, रजनीश कुमार ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा श्रुति कुमारी ने 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएफए (एप्लाइड आर्ट्स) चतुर्थ वर्ष में विधि सत्यदेव ने 88.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, ज्ञान रंजन ने 84.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा कनक कोरी ने 84.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, उप प्राचार्य डा0 सौरभ मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा विनीत कुमार शर्मा, डीन इंजीनियरिंग डा0 सुचित्रा त्यागी, ललित की विभागाध्यक्ष मीनाक्षी काकरान सहित रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजित मन्ना और सोनी श्रीवास्तव आदि प्रवक्ता ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की निरंतर कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post