कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना में स्मार्ट फोन, टैबलेट व डेजीप्लेयर आदि उपकरण जोडे

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत स्मार्ट फोन, टैबलेट एवं डेजीप्लेयर इत्यादि उपकरण और जोडे गये हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा कक्षा 9 से लेकर पीएचडी स्तर तक के विद्यार्थियों को अनुमन्य होगा, बशर्ते समान प्रयोजन के लिए किसी भी शासकीय निधि केन्द्र, राज्य व स्थानीय निकाय से पिछले 5 वर्षो में लाभान्वित न किया गया हो। 

उन्होंने बताया कि लाभार्थी की दिव्यांगता कम से कम 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो और कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी द्वारा संस्तुति की गयी हो। इसके साथ ही उक्त योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की समस्त श्रोतों से वार्षिक आय गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि उपकरण प्राप्त करने हेतु सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रथम श्रेणी के मजिस्टेªट, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। उन्होंने बताया कि योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post