जिलाधिकारी को तिरंगा भेंट कर शुरू किया गया देश की आजादी के पर्व घर-घर तिरंगा कार्यक्रम

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत गणराज्य की 79 वां स्वाधीनता समारोह कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज शुरू हुए घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा के कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर जिलाधिकारी मनीष बंसल का स्वागत करते हुए उन्हें खादी का तिरंगा भेंट किया तथा देश की राष्ट्रीय एकता, सदभावना, विकास व उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि जिला व्यापार मण्डल जहां व्यापारियों की समस्याओं व उनके निदान के लिए तत्पर रहता है तो वही विभिन्न राष्ट्रीय, सामाजिक पर्वों के अवसर पर भी उनके द्वारा सदैव सक्रियता के साथ भागेदारी की जाती है। इस बात के लिए व्यापारी वर्ग बधाई व साधूवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं बल्कि हमारे वीर शहीदों की कुर्बानियों का प्रतीक है। यह हमारी एकता, अखण्डता और गौरव का प्रतीक है। 

उन्होंने आह्वान किया कि स्वाधीनता दिवस की कार्यक्रमों की श्रृंखला में 13,14 व 15 अगस्त को प्रत्येक नागरिक संगठन व संस्थाएं सक्रिय रूप से भागेदारी करें। अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरायें और दीपमालिका करें। यह एक पर्व ही नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की धड़कन है। ये वो दिन है जब हमारा तिरंगा आसमान से ऊंचा और दिल के करीब होगा। क्योंकि हमारे वीर जवानों के लहू की लालिमा हमारी धरती की हरियाली और अनंत आकाश की गहराई का प्रतीक है और ये तिरंगा हमें जान से प्यारा है और हमारी शान और हमारा गौरव है। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रवीन कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, एसडीएम विकास पाण्डेय का भी व्यापारी प्रतिनिधियों ने तिरंगे वस्त्र के साथ अभिनन्दन किया। संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित जयनाथ शर्मा, रमेश डावर राजकुमार वर्मा, हरीश खुंगर, के.एल.दावड़ा, डा.पी.के.शर्मा, राजीव अग्रवाल, मुरली खन्ना, संजीव सचदेवा, हेमंत कपूर मौजूद रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post