गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक लम्बे संघर्ष व बलिदानों के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को स्वाधीनता मिली थी। इसी श्रृंखला में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के 79 वर्ष के कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने व अन्तिम रूप दिये जाने के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रमों से विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों की एक बैठक आज कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें व्यापार मण्डल समेत अनेक संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए। उक्त जानकारी देते हुए व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी शीतल टण्डन ने बताया कि सभी प्रतिनिधियों की ओर से उनके द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, राधेश्याम तथा सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह का तिरंगे अंगवस्त्र के साथ अभिनन्दन किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा 15 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रभात फेरी, अनेक ध्वजारोहण कार्यक्रम, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, विभिन्न संस्थाओं में वितरित किये जाने वाले फल वितरण, रूटमार्च, घंटाघर पर सलामी कार्यक्रम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान, रंगोली, क्रॉस कंट्री रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता व वॉल पेटिंग प्रतियोगिता आदि के बारे में विस्तार पूर्वक अनेक सुझावों के साथ चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सभी संगठन संस्थाएं व नागरिक विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का स्वाधीनता समारोह हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। 13,14 एवं 15 अगस्त को हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी नागरिक व व्यापारी अपने-अपने घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरायेंगे। साथ ही दीपमाला जलाकर
स्वाधीनता दिवस को और उल्लासपूर्वक मनायेंगे। उन्होंने कहा कि एक लम्बे संघर्ष और अनेक बलिदानों के साथ जो स्वाधीनता हमें मिली है, देश के प्रति हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि कार्यक्रमों के सभी आयोजक सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न करायेंगे। इस अवसर पर शीतल टण्डन, महेन्द्र तनेजा, राजेश जैन, महेन्द्र सचदेवा, हेमंत जोशी, अल्पना तलवार, आमिर खान, दलजीत सिह कोचर, ब्रित चावला, अशोक पोसवाल, हामिद सलीम खान, जहांगीर आलम आदि उपस्थित रहे।