शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बीएससी (सीएस) षष्ट्म सेमेस्टर में एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इस वर्ष लगभग 90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार अविका मलिक ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, पायल त्यागी ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा आंचल त्यागी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित करने के लिए काॅलेज परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि यह परिणाम केवल अंक नहीं हैं, यह छात्रों की कठिन परिश्रम, समर्पण, और लगन का प्रतिफल हैं। उन्होंने कहा कि सफलता एक प्रक्रिया है, जिसे निरंतर प्रयास, आत्म-विश्वास और लक्ष्य निर्धारण के साथ बनाए रखना आवश्यक है। डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि कॉलेज केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाला संस्थान नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व सिखाने का केंद्र भी है।
बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने कहा कि आज युवा तब सफल होते हैं जब तकनीकी दक्षता के साथ नैतिकता, अनुशासन और सहयोग का संतुलन होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इंटर्नशिप और उद्दोग संबद्ध परियोजनाओं का लाभ उठाएं और सतत कौशल विकास को प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राएँ, शिक्षक एवं अभिभावकों सहित चंदना दीक्षित, मोहित गोयल, निरंकार शर्मा, वैभव वत्स, अंकुर अग्रवाल, हर्षित गोयल, अनुज गोयल हर्षिता गोयल, हिमांशु शर्मा, देवेश भारद्वाज राहुल शर्मा श्वेता, रोबिन मलिक, प्रशांत गुप्ता, विनीता चैधरी, अमित कुमार, सतीश, पवन बलियान, शशांक भारद्वाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।