शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को प्रकृति व पर्यावरण के समीप लाने हेतु विद्यालय परिसर में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रेंज फाॅरेस्ट अफसर पुनीता यादव व बतौर विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर डीपी सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव तथा शैक्षणिक प्रमुख डॉ. रश्मि गाँधी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। पुनीता यादव की ओर से विद्यालय की कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के छात्रों को आम, अमरूद, नीम, पीपल जैसी विभिन्न प्रजातियों के 200 व श्री डी.पी. सिंह ने कक्षा एक से दस तक के छात्रों को लगभग 300 पौधे वितरित किए गये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने शहर को हरा-भरा बनाएंँ और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने पर्यावरण को हरा-भरा रखने तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।
रिटायर्ड डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर डीपी सिंह ने कहा कि हमें एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए और जैसा प्यार व स्नेहपूर्ण व्यवहार हम उनके साथ करते हैं, ठीक उसी प्रकार उस पेड़ की भी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने फल-सब्जियों को धोकर निकाले गए पानी को खाद के रूप में प्रयोग करने की भी सलाह दी।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि स्वयं को बचाने के लिए पेड़ों को बचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर वृक्ष संरक्षण की दिशा में आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधे के साथ छात्र अपनी सेल्फी खींचकर कक्षाध्यापक को भेजें, जिससे छात्रों द्वारा पौधों की देखरेख के विषय में उन्हें ज्ञात हो सके। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जाग्रत करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प प्रकृति से जुड़ना व उसे जानना है। उन्होेने कहा कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को प्रकृति व पर्यावरण के समीप लाने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। डॉ. सुशील गुप्ता के आहवान पर प्रिल्यूडियन्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।