शि.वा.ब्यूरो, खतौली। राजबीर सिंह वर्मा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि मेरे साथ घटना हुए 3 महीने आज पूरे हो गए। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा की अपराधियों के साथ सांठगांठ है जिसके खिलाफ मुख्यमंत्री को कई शिकायती पत्र भी भेजे हैं, जिन्हे जांच के लिए बार बार इन्ही अधिकारियों को भेज दिया जाता है, जिससे निराश होकर मुझे अपनी जान का खतरा बढ़ रहा है। राजबीर सिंह वर्मा ने कहा है कि अब आरोपी फोन पर ही सीधे धमकी भी देने लगे है, जिसके चलते मैंने जिलाधिकारी को अपना मृत्यु पूर्व बयान सौंपा है। उन्होंने अपने प्रेसनोट में कहा कि उक्त मृत्यु पूर्व बयान मुख्यमंत्री समेत मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजीपी, एसएसपी आदि को भी भेजा है।
राजबीर वर्मा ने कहा है कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो खतौली के सीओ और कोतवाल समेत मेरठ के डॉक्टर मलय शर्मा, उनकी साली ममता शर्मा समेत उनके सभी नामजद सहयोगी ही जिम्मेदार होंगे।