एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज हर घर तिरंगा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएफए विभाग के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल एवं बीएफए के विभागाध्यक्ष कुमार वैभव, बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि भारत का तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी स्वतंत्रता, एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और देश के विकास में अपना योगदान दें। कुमार वैभव ने कहा कि कला के माध्यम से देशभक्ति की भावना को व्यक्त करना एक सशक्त माध्यम है, जो समाज में सकारात्मक संदेश फैलाता है। राजीव पाल सिंह ने कहा कि हमारा तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि वह राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझे और देश के सम्मान को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करें। 

प्रतियोगिता में अफीफा मलिक प्रथम, मेधावी द्वितीय, कनिष्का तृतीय व अपेक्षा गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कुलदीप कुमार और सुनील कुमार प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। इस अवसर पर दानिया अंसारी, अंजलि, ज्योति, अनन्या शुक्ला, प्राची गर्ग, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी, अमित व सतीश आदि का योगदान सराहनीय रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post