शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन में जिला क्षय रोग विभाग के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेडक्रास भवन में क्षय रोग विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षय रोग पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल का कायक्रम मे पहुंचने पर सीएमओ डा.सुनील तेवतिया द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सघन रोगों के प्रति जागरूकता की युवाओं से अपील की गई। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सीएमओ डा.सुनील तेवतिया ने बताया कि जिले के डेढ सौ गांवों को चिन्हित किया गया है। जहां आशाए 15-15 घरों को चिन्हित करेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार 6250 घरों को कवर कर लिया जाएगा। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं डिग्री काॅलेजों को भी टच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का लक्ष्य 9081 केस तलाशने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसमें एचआईवी रोगी और टीबी रोगी विशेष रूप से चिन्हित किए जायेंगे। इस अभियान मे थर्ड जेन्डर की भी जंाच की जाएगी। 6500 केस मिल चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि टीबी रोगियों को गोद ले। और उन्हे पोषण पोटली देकर उनके ईलाज मे मदद करें। बताया गया कि यह अभियान 2 महीने तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक 4500 रोगियों को गोद लिया जा चुका है। इसी क्रम मे 19 अगस्त को राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान मे पुष्प प्रदर्शनी और मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ ने जिले की जनता से अपील की है कि वे अपने ईलाज के लिए जिला अस्पताल का रूख करने के बजाए जिले मे पहले से कार्यरत 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर अपने छोटे मोटे रोगों को निस्तारित करायें। जिससे जिला चिकित्सालय मे आने वाले रोगियों का दबाव बन बनेगा। इस अवसर पर एसीएमओ डा.लोकेश चन्द्रा, डा.प्रशान्त कुमार एसीएमओ, डा.गीतंाजली वर्मा जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी सहित चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।