जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण, स्कूली छात्राओं को वितरित किये स्कूल बैग, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। उन्होंने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का 79वॉं स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आज हम सभी को जिन महापुरूषों व अमर शहीदों की वजह से आजादी मिली है, उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अपनी आजादी के महत्व को समझें, चाहे वह किसी पद पर हो या देश के नागरिक हो वह अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करे।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि इस 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आज हमें देश को, उसके वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एवं स्वतंत्रता पश्चात उन महान विभूतियों को नमन करने का अवसर मिला है, जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन और राष्ट्रप्रेम से देश को आज इस उच्च स्तर पर लाकर खड़ा किया है, जहां हम अपनी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता, गौरवशाली सामरिक क्षमताओं के साथ वैश्विक शांतिदूत के रूप में अपने आपको अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी पाते है। उन्होने स्वतंत्रता सेनानी के परिवारजनो को साल,छाता,मिठाई आदि देकर उनको सम्मानित किया। उन्होंने स्कूली छात्राओं को स्कूली बैग देकर भी पुरस्कृत किया ।

उन्होंने कहा कि सभी को अपने पद की गरिमा रखते हुए आम-जन की जो भी समस्या आती है, उनका पूर्ण इमानदारी से ससमय निस्तारण करे। उन्होने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है, हमारे पूर्वजो ने अपनी कुर्बानी देते हुए देश को आजाद कराया था, उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी आने वाली पीढी को भी होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार राठौरसहित कलैक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप  से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post