स्वतंत्रता दिवस पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उद्यमशीलता विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल किया ध्वजारोहण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ 79वॉं स्वतंत्रता दिवस जिला सैनिक कार्यालय के मॉनिक्यशा सभाकक्ष में मनाया गया। समारोह में स्वतंत्रता दिवस पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उद्यमशीलता विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्टेट पंकज कुमार राठौर, अवकाश प्राप्त कर्नल राजीव चैहान सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। बतौर मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने ध्वाजारोहण किया।

इस अवसर पर जनपद मु0नगर के 23 शहीद सैनिकों के आश्रितों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों का स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। समारोह में स्कूली बच्चों ने दशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व को दर्शाया।

बतौर स्वतंत्रता दिवस पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उद्यमशीलता विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम एवं सेना के महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति सदैव अभारी रहना चाहिए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी सभी उपस्थिति मुख्य अतिथि एवं बच्चों एवं शिक्षकाओं का भी आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post