बराक डेमोक्रेटिक फ्रंट बंगाली को बांग्लादेशी भाषा कहकर संबोधित करने का विरोध किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बीडीएफ मीडिया सेल के संयोजक जयदीप भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्लादेशी भाषा नाम की कोई चीज होती ही नहीं, यह एक पुलिस अधिकारी को न पता हो, यह विश्वास करना मुश्किल है। और अगर उन्हें यह सामान्य जानकारी नहीं है कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय भाषा बंगाली है, तो वे निश्चित ही इस पद के योग्य नहीं हैं। उन्हें तत्काल इस पद से निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाली को ‘बांग्लादेशी भाषा’ कहकर संबोधित करना निश्चित ही एक जानबूझकर की गई हरकत है। वरना उस पत्र को बंगाभवन के अधिकारी को क्यों भेजा गया? क्या उस पुलिस अधिकारी को लगता है कि बंगाभवन में बांग्लादेशी भाषा का उपयोग होता है? या उन्हें लगता है कि बंगाभवन के कर्मचारी ‘बांग्लादेशी’ हैं?

जयदीप ने कहा कि आजकल पूरे भारत में बंगाली भाषियों को ‘बांग्लादेशी’ कहकर संदेह की दृष्टि से देखने की जो प्रवृत्ति शुरू हुई है, यह उसी का सुनियोजित हिस्सा है। बीडीएफ इसकी कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि उक्त पुलिस निरीक्षक को सार्वजनिक रूप से बंगालियों से माफी मांगनी होगी। बीडीएफ के एक अन्य संयोजक ऋषिकेश डे ने कहा कि हाल के दिनों में बंगालियों की नागरिकता को लेकर जो मजाक बनाया जा रहा है, उसके खिलाफ अगर एकजुट होकर विरोध नहीं किया गया, तो भविष्य में सभी बंगालियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

शायद आने वाले समय में ऐसी स्थिति आ जाएगी कि पश्चिम बंगाल के बाहर किसी भी राज्य में कोई बंगाली अगर अपनी भाषा में बात करे तो उसे अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस समुदाय ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया, जो विज्ञान, कला, साहित्य, राजनीति और तकनीक में देश का मार्गदर्शक रहा है, उसे आज ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। ऋषिकेश ने कहा कि जब तक धार्मिक ध्रुवीकरण में उलझे रहेंगे, इस अपमान से मुक्ति संभव नहीं है। बीडीएफ हमेशा से धार्मिक कट्टरवाद दृ चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा हो दृ के खिलाफ मुखर रहा है। लेकिन आज जिन्हें केवल बंगाली भाषा बोलने के कारण उत्पीड़ित किया जा रहा है, वे अधिकतर मेहनतकश आम नागरिक हैं, न कि किसी प्रकार के कट्टरपंथी। राजनीतिक फायदे के लिए एक वर्ग विशेष द्वारा किए जा रहे इस उत्पीड़न के खिलाफ अब बंगालियों को एकजुट होकर आवाज उठानी ही होगी। इसके सिवा अब और कोई विकल्प नहीं बचा है।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी होने के संदेह में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों का अनुवाद कराने के लिए लोधी कॉलोनी थाना के पुलिस निरीक्षक अमित दत्त ने दिल्ली स्थित बंगाभवन के कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर ‘बांग्लादेशी भाषा’ से अंग्रेजी और हिंदी में अनुवाद करवाने के लिए एक अनुवादक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस घटना को लेकर बराक डेमोक्रेटिक फ्रंट ने बंगालियों के प्रति इस तरह के अपमानजनक रवैये के खिलाफ तीव्र विरोध जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post