बराक वार्ता बांग्ला व हिंदी इलेक्ट्रॉनिक समाचार मीडिया ने 27वीं वर्षगांठ मनायी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक वार्ता बांग्ला और हिंदी इलेक्ट्रॉनिक समाचार मीडिया ने अपनी 27वीं वर्षगांठ बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर बराक घाटी आधारित योग आसन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को प्रशंसा पत्र दिए गए। असम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर बिभास दास और योग विशेषज्ञ बिप्राशीष चक्रवर्ती प्रतियोगिता के निर्णायक रहेे। 

कार्यक्रम में प्रोफेसर अरुण कुमार पाल को कला रत्न पुरस्कार, प्रोफेसर लक्ष्मी निवास कलवार को ज्ञान रत्न पुरस्कार, डॉ. स्वप्न कुमार सिन्हा को चित्रशिल्पी रत्न पुरस्कार, डॉ. सुजीत नंदी पुरकायस्थ को चिकित्सा रत्न पुरस्कार, डॉ. राजकुमार भट्टाचार्य को सेवा रत्न पुरस्कार, प्रदीप पुरकायस्थ को लाइफटाइम रत्न पुरस्कार, संगीतकार शांति कुमार भट्टाचार्य को एकता विकास पुरस्कार, प्रोफेसर पूर्णदीप चंद्रा को शिक्षण रत्न पुरस्कार, दीपक सिन्हा को उद्योग रत्न पुरस्कार, उदय शंकर गोस्वामी को समाज सेवा रत्न पुरस्कार और लंका मारूफ स्वयंसेवी संगठन चेंगकुरी रोड को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी संगठन के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उज्ज्वल देव, प्रदीप रॉय, रूपम नाथ, योगी, बजलुल बासित लस्कर को स्मृति चिन्ह और पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुदीप सिंह, हिमांशु दास, मनीब हुसैन चैधरी, मुन्ना सिंह, दिलीप सिंह, मणिदीपा, चैबे, गौरशंकर नाथ को चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार प्रदान किए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post