गौरव सिंघल, बड़गांव। जनपद के बड़गांव क्षेत्र के गांव बालू माजरा निवासी सात किसानों के नलकूपों से एक ही रात में चोरों ने स्टार्टर व केबल, ऑपरेटर आदि चोरी कर लिए। पूर्व प्रधान कर्ण सिंह राणा, राकेश, सतपाल, धीर सिंह, प्रवीण, मोहित, बाबूराम व धर्मवीर आदि ने कहा कि इलाके में किसानों के उपकरणों की चोरी करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इससे पहले चोरों ने लुकादड़ी व भटपुरा के 10 किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते हुए चोरी की थी। इसके बाद चोरों ने महेशपुर स्थित मां जगदंबा मंदिर से इन्वर्टर से दो बैटरी चोरी कर ली थी। पुलिस का कहना की जांच की जा रही है।