शहीद खुदीराम बोस की 117वीं पुण्यतिथि मनाई

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू' ने 11/08/25 को शहीद खुदीराम बोस की 117वीं पुण्यतिथि मनाई। क्लब वैली व्यू भारत के इस वीर सपूत को गहरे सम्मान और गर्व के साथ याद करता है, जिन्होंने कम उम्र में ही हमारे देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय के नेतृत्व में, क्लब के सदस्यों ने क्लब रोड, सिलचर स्थित इस महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और शाम को प्रतिमा के नीचे मोमबत्तियाँ जलाईं। श्रद्धांजलि के दौरान परियोजना अध्यक्ष पुष्पावती रॉय, प्रशांत भट्टाचार्य और मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस गौरवशाली दिन पर, क्लब ने शहीद के महान कार्य और बलिदान को याद किया।

उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी बंदिता संजीव राय सालभर जनसेवा मे तत्परता के साथ सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के साथ साथ विभिन्न संगठनों के सहयोग से जनसेवा करते हैं लेकिन कभी भी जनता से धन संग्रह नहीं करते जबकि लोग कभी उस संस्था का तो कभी उस संस्था के नाम से चंदा इकट्ठा करते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post