मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। शिलचर मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस सेंटर पर असामाजिक तत्वों का हमला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल पर सवाल उठाने के साथ साथ बङे स्तर पर जांंच जारी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोडफ़ोड. से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोप है कि रात के अंधेरे में कुछ हमलावर खिडकी के शीशे तोडकर भीतर घुसे और अस्पताल के बेड, कंप्यूटर सहित लगभग सभी सामान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
सोमवार सुबह इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडा, क्योंकि केंद्र की अधिकांश मशीनें और ढांचा नष्ट हो चुका था। प्रतिदिन यहां ३५ से ४० मरीज डायलिसिस के लिए आते हैं। कुल १५ डायलिसिस मशीनों में से ९ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सेवाएं लगभग ठप पड. गई हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीज गहरे संकट में पड. गए हैं। हॉस्पिटल प्रशासन ने शिलचर के घुंघुर आउट पोस्ट में मामला दर्ज कराया है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए इस घटना को अंजाम दे गए। सवाल यह भी उठ रहा है कि इतनी संवेदनशील स्वास्थ्य इकाई में वे इतनी आसानी से कैसे घुस गए? उस समय सुरक्षा व्यवस्था कहां थी? प्रशासन ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि डायलिसिस केंद्र की सेवाएं कब बहाल होंगी। लेकिन स्थिति को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों में गहरी चिंता व्याप्त है।