गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मेन बाजार स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मन्दिर से आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी को निकाली जा रही प्राचीनतम, ऐतिहासिक एवं परम्परागत विशाल श्री कृष्ण रथयात्रा में भगवान के स्वर्णिम रथ और लड्डू गोपाल जी के प्रसाद रथ पर सारथी बनने, चँवर ढुलाने, प्रसाद वितरण व मुनीम जी की सेवा के लिए नगर के श्रद्धालुजनों ने बढ-चढकर बोलियों में भाग लिया। प्रभु सेवार्थ बोलियों का कार्यक्रम रथ-यात्रा से एक दिन पूर्व ठाकुरद्वारा मंदिर प्रांगण में प्रभु के समक्ष सम्पन्न हुआ। प्रभु के स्वर्णिम रथ पर पांचव पांडव वाले राजकुमार प्रदीप कुमार सर्राफ ने अपने नाम एक लाख चौसठ हजार रूपयों की सर्वाधिक बोली लेकर सारथी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। जबकि दाई ओर चँवर ढूलाने की बोली 51 हजार रूपयों में विनोद कुमार प्रदीप बंसल और बाई ओर चँवर ढुलाने की सर्वाधिक बोली 61 हजार रूपयों में विकास गर्ग को प्राप्त हुई।
लड्डू गोपाल जी के प्रसाद रथ पर भी प्रभु सेवार्थ बोलियों में सारथी की सर्वाधिक बोली कुल 35 हजार रूपयों की निखिल सिंघल और दायी एवं बांयी ओर प्रसाद वितरण की सर्वाधिक बोलिया क्रमशः ओम शर्मा (नेचलगढ) को 35 हजार रूपयों एवं 37 हजार रूपयों में अंकुर कुमार यूबीआई के नाम रही। प्रसाद रथ पर सवार होकर मुनीम जी (लेखकार) की सर्वाधिक बोली अजय बंसल अक्षय बंसल ने 16 हजार रूपयें में अपने नाम कराकर अपनी सेवा प्रदान की। इसी प्रकार बोलियों के क्रम में छिम्पीवाडा स्थित वेद ज्ञान श्री कृष्ण रथशाला से मन्दिर ठाकुरद्वारा तक ठाकुरजी के स्वर्णिम रथ व लड्डू गोपाल जी के प्रसाद रथ के सारथी बनने का अवसर क्रमशः अक्षित कुमार दक्ष कुमार ने 7 हजार पांच सौ रूपये व पारस सिंघल ने कुल चार हजार दो सौ रूपयें में प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर कमेटी अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता एवं कुशल संचालन श्री कृष्ण रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम संयोजक राजीव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अशोक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार अग्रवाल, सुशील गुप्ता, मुकेश गर्ग, श्रवण कुमार सिंघल, पवन पाल, पवन धीमान, आशुतोष गुप्ता, पुनीत बंसल, ऋषि कपूर, तनुज गर्ग, सतीश गिरधर, रितेश बंसल एड़वोकेट, राजकुमार सिंघल आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। श्री कृष्ण रथ-यात्रा महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में सोमवार को प्रातःकाल प्रभु रथों को रथशाला से मेन बाजार स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर के मुख्य द्वार पर कीर्तन मंडली व बैण्ड बाजों के साथ लाया गया। वेद ज्ञान श्री कृष्ण रथशाला पर प्रभु के स्वर्णिम रथ एवं प्रसाद रथ के आगे पूजन व हवन सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य यजमान राज्यमंत्री बृजेश सिंह रहे। जबकि रथशाला भवन शिखर पर धर्मध्वज की स्थापना मेपल्स एकेड़मी के चेयरमैन अजय मित्तल द्वारा की गई। इस अवसर पर देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गुप्ता, योगेन्द्र गोयल अत्तार, आशुतोष गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजपाल सिंह, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अरूण गुप्ता, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।