जनपद में लोक अदालत 13 सितम्बर को, नोडल अधिकारी ने जारी किये निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लोक अदालत नोडल अधिकारी व अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में 13 सितम्बर दिन द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें अधिक से अधिक वादो को नियत कर निस्तारण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

उन्होंने सभी विभागों के अफसरों से अपेक्षा की है कि 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित अधिक से अधिक संख्या में वादों को नियत कर राष्ट्रीय लोक अदालत की निर्धारित तिथि पर उनका निस्तारण कराने का कष्ट करें। उन्होंने कहा है कि निस्तारण हेतु चिन्हित किये वादो की सूचना अनिवार्य रूप से 30 अगस्त तक उन्हें भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post