जामिया तिब्बिया अस्पताल के तत्वाधान में चाईल्ड हैल्थ चैकअप कैम्प आयोजित

गौरव सिंघल. देवबंद। जामिया तिब्बिया अस्पताल की ओर से ऐंबियेंस पब्लिक स्कूल में डिपार्टमेंट अमराज़ ए अतफाल व नामोलूद की ओर से चाईल्ड हैल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया। जिसका उद्धघाटन ऐंबियेंस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रिज़वानुलहक सिद्दिक़ी एडवोकेट व जामिया तिब्बिया के डायरेक्टर डा0 अनवर सईद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर रिज़वानुलहक सिद्दिक़ी एडवोकेट ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से उठाया गया यह क़दम बेहद सराहनीय है। इससे बच्चों के स्वास्थ के प्रति जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस तरह क हेल्थ कैम्प भविष्य में समय-समय पर स्कूल में लगाये जायेंगे। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी उनके माता- पिता और स्कूल को मिलती रहेगी।

ऐंबियेंस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नबील सिद्दिक़ी ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया ना सिर्फ देवबन्द की गरीब जनता के लिये बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा गत कई वर्षों से करता आ रहा है और इसी कड़ी में आज उन्होंने हमारे स्कूल चाईल्ड हैल्थ कैम्प लगाकर बच्चों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया तथा उनका हैल्थ चैकअप कर फ्री दवाइयां वितरित की, जिसके लिये हम अस्पताल जामिया तिब्बिया के समस्त स्टाफ व प्रबंधक समिति के आभारी है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि भविष्य में भी इस तरह के मेडिकल कैम्प हमारे स्कूल में आयोजित किये जाते रहेंगे। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति हम जागरूक होंगे।

इस अवसर पर जामिया तिब्बिया के डायरेक्टर डा0 अनवर सईद ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल की ओर से विभिन्न रोगों के कैम्प का आयोजन होता रहा है और आज स्कूल के बच्चों के हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि एनसीआइएसएम ओर क्यूसीआई कि ओर से भी यह निर्देश है कि आयुर्वेदिक और यूनानी कालेज कि ओर से इस तरह के बच्चों के हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाना चाहिए और बच्चो को हैल्थ से जुड़े ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। उन्होंने कहा कि इस कड़ी मे आज एक हैल्थ चैक अप कैम्प अस्पताल जामिया तिब्बिया की ओर से ऐंबियेंस पब्लिक स्कूल में लगाया गया और आगे इसी कड़ी में आगे गावं देहात में भी बच्चों के हैल्थ से जुड़े कैम्प समय-समय पर लगाये जायेगे। 

डा0 अनवर सईद ने बताया कि इस हैल्थ चैक अप में  लगभग 200 बच्चों  का हैल्थ चैकअप किया गया और उनको जामिया रेमेडीज़ की ओर से हैल्थअप सीरप नि:शुल्क दिया गया। अस्पताल जामिया तिब्बिया की ओर से डा0 जुवेरिया हाशमी ने बच्चों का हैल्थ चैकअप किया। इस अवसर पर ऐंबियेंस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नबील सिद्दिकी, मिस गुलशन, मिस अफीफा, मिस फात्मा, मिस्टर फहीम तथा जामिया तिब्बिया की छात्राऐं आयशा मुसर्रत, इल्मा, मिस्बा नईम, ज़ैनब खातून, उमामा जमाल, राफिया खान, सामिया खालिद, मिस्बा राव, अलफा जावेद आदि ने कैम्प में सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post