शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बीजेएमसी षष्ठम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया। घोषित परीक्षा फल के अनुसार बीएजेएमसी षष्ठम सेमेस्टर के छात्र अबुशेमा ने 87.6 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम, दिव्यांशु गौतम ने 81.8 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा 78.2 प्रतिशत अंको के साथ नैना वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष डाॅ0 रवि गौतम ने बताया कि बीएजेएमसी षष्ठम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ0 सौरभ मित्तल, प्रवक्ता कहकशा मिर्जा व प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, विभाग की प्रवक्ता, शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर मीडिया का दौर है। उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में नित नई तकनीक विकसित होने से यह क्षेत्र विद्यार्थियों के लिये असीम सम्भावनाओं का क्षेत्र बनकर उभरा है, जिस कारण से इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिये विद्यार्थियो में होड़ बढ़ रही है।