सरकार ने सराहा मोक्षायतन योगाश्रम का योगदान

गौरव सिंघल, सहारनपुर। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इस वर्ष संपन्न हुए ११वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताते हुए मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान के अप्रतिम योगदान की सराहना की है। भारत सरकार के  आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने पद्मश्री योगगुरु स्वामी भारत भूषण को विशेष रूप से पत्र लिख कर कहा कि उनके सम्मानित संगठन के माध्यम से स्वामी जी द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों और सक्रिय पहुंच के बिना ऐसा संभव नहीं था। आयुष मंत्री ने लिखा कि योग गुरु स्वामी भारत भूषण के इन प्रयासों ने योग दिवस 2025 को एक वैश्विक आंदोलन में परिवर्तित करने में बहुत पूर्ण योगदान दिया। उन्होंने इस उपलब्धि में मोक्षायतन योग आश्रम सहारनपुर द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भी अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। 

आयुष मंत्री ने अपेक्षा की कि वह समुदायों एवं व्यक्तियों तक योग को ले जाने में आगे भी स्वामी भारत भूषण के निरंतर समर्थन और नेतृत्व की आशा रखते हैं। आयुष मंत्री ने लिखा कि 21 जून को आयोजित कार्यक्रमों के अलावा योग दिवस तक 60 से अधिक देशों में 1000 से भी अधिक कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर जागरूकता बनाने में उपयोगी रहे, इसीलिए इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अब तक का सबसे बड़ा आईडीवाई आयोजन था जिसके अंतर्गत पूरे देश में इस ऐतिहासिक दिवस पर 13 लाख से अधिक पूर्व पंजीकृत और अन्य हजारों अपंजीकृत योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने आयुष मंत्री द्वारा व्यक्त भावनाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समुद्र बड़ा होते हुए भी बूंद-बूंद का इकट्ठे हो जाना ही तो है, ऐसे ही ये बड़ा कार्य होने की जड़ में भी मोक्षायतन संस्थान परिवार के सभी साधकों का सामूहिक अनुशासित प्रयास है।

Post a Comment

Previous Post Next Post