शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। कस्बे के डीएवी रोड स्थित होली चोक पर सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगाजी का परम्परागत मेला छड़ियान के 27 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ.फलकुमार पँवार के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मेले का शुभारंभ किया गया है। मेला छड़ियान का उद्धघाटन भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष नितिन मलिक ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया है। मेले में मुख्य अतिथि गुलजारूदीन नम्बरदार रहे। इस दौरान मेला कमेटी के सभी सदस्यों ने उद्धघाटन करने आये मुख्य अतिथियो का डोल नगाड़ो के साथ फूल मालाओं से जोरदार भव्य स्वागत किया। मेले में इस दौरान चित्रकार सुनील कुमार द्वारा उद्धघाटन करने आये भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक को छाया चित्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ. फलकुमार पँवार ने बताया कि इस बार श्री जाहरवीर गोगाजी मेले के 27 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष रूप में 30 दिवसीय मेला छड़ियान का शुभारंभ किया गया है और यह धार्मिक मेला पिछले 26 वर्षों से डीएवी रोड पर परम्परागत रूप से लगता आ रहा है, जिसमे हजारों लोग हर साल प्रसाद चढ़ाकर अपनी-अपनी मन्नते मांगते हैं। उन्होंने बताया कि मेला छड़ियान कांधला रॉड स्थित एचपी गैस गोदाम के सामने खाली मैदान में लगाया गया है,जिसमे छोटे-बड़े हिंडोले,कालू जादू,भूत बंगला सहित दर्जनों खिलौने की दुकान बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 25 अगस्त से 4 सितम्बर तक डीएवी रोड़ समुदाययिक केंद्र के सामने बड़े पर्दे पर बाबा गुरुगोरखनाथ की कथा का प्रसारण किया जाएगा और त्रियोदशी में शाम तीन बजे से कोषाध्यक्ष चमन लाल पँवार के यहाँ से बाबा की छड़ी की शोभायात्रा की परिक्रमा कस्बे के मुख्य मार्गो से बड़े ही धूमधाम के साथ बेंड बाजो से निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि अगले दिन अनन्त चौदस पर बाबा की मेडी पर सुबह से ही निशान व प्रसाद चढ़ाए जाएंगे ओर उसके बाद अगले दिन बाबा की मेडी पर विशाल भंडारे का आयोजन करते हुए मेले का समापन विधिवत रूप से किया जाएगा। उद्धघाटन के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा,भारत ठाकुर,रवि प्रताप सिंह,राजीव प्रताप सैनी,सचिन कुमार कोरी,अभिषेक,राहुल,आशु,सुमित मलिक जगमोहन ठाकुर,राजेश धनगर,सुभाष बड़ौदा,रजत गर्ग,मनीष मित्तल,लाला उर्फ विनीत संगल,निशांत संगल,अश्वनी संगल,समाज सेवी लक्ष्मण वाल्मीकि,राधेश्याम,सत्तार राणा,आसिफ राणा,अजमल सिद्दीकी,विनोद जांगिड़,राजू संगल,धीरेंद्र ठाकुर,सोनू पंवार,मुकुल पंवार,विनोद धनगर,रामपाल रुहेला,कुलदीप सोनी,मदन शर्मा,चमनलाल पँवार,रितिक पंवार,अर्जुन पंवार,अजय तंसरिया,जोनी कश्यप,रवि कश्यप,नोर्तु कश्यप,भारत कश्यप,कांता शर्मा,गौरव पँवार,अरुण कुमार,विनोद धनगर मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रिजवान,राजीव गर्ग,सौरभ मित्तल,रोहित सैनी,सुभाष ठाकुर,मनमोहन कश्यप,सभासद योगेश प्रजापति,वाशु त्यागी,कल्लू,विभोर बंसल,संजय प्रजापति,मनोज कुमार,देवांग सैनी,विकास राणा,प्रमोद चौधरी,लकी गर्ग,मुकेश अमीन,जितेंद्र सैनी,राजकुमार,प्रवीण राणा,ओजस्व तयाल,पंकज जिंदल,पोखर जनरेटर,निमेष,पुनित पँवार,राजेश्वर पँवार,यशपाल पँवार,अमन पँवार,मामचंद पँवार,संजय पँवार,सतीश पँवार,जयपाल पँवार,अंकित त्यागी,रितिक त्यागी,मुकुल मित्तल,अनुज संगल,मेडी,मुकेश ठाकुर,विजय गर्ग उर्फ चौटाला,राहुल भटनागर,अरविंद भटनागर,बबलेश जाटव,सोनू जाटव अम्बेड़कर अध्यक्ष,रोहित जैन,कुलदीप वर्मा,सौरभ गोयल, अंकित राजपूत,पिंटू,बाबर,फसी अख्तर,तौसीफ राही,अमान सिद्दीकी,शाहिद सिद्दीकी,अनुज जाटव,अरविंद जाटव,राशिद गोल्डन,हाजी नसीम,शौकीन सैफी,फिरोज खान पठान,अप्पुन,एहतेशाम सिद्दीकी,बिलाल,सारिक गोल्डन,फैजान सिद्दीकी,कासिफ सिद्दीकी,नोशाद पहलवान,मोहसीन त्यागी जबीरन,अदनान,आसिफ,इकबाल जोगी,अयाजुद्दीन सिद्दीकी,रहीश बिजली,शाजेब सिद्दीकी,रुवेज,जुबेर राणा,तस्लीम राणा,गफ्फार राणा,बुद्धू चौधरी,कामिल राणा,पत्रकार प्रवेश मलिक,पंकज बालियान,बिल्लू कुमार,अंकित मित्तल,वरुण शर्मा,सन्नी त्यागी,कुलदीप वर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।