शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं वोकेशनल स्टडीज में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर Skill to Startup: Transforming Pharmacy Knowledge to Business Venture विषय एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता ZDEC Healthcare Pvt. Ltd. ग्रेटर नोएडा की सीईओ डॉ. वैशाली ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार फार्मेसी की शैक्षणिक जानकारी और कौशल को उद्यमिता के माध्यम से सफल व्यावसायिक अवसरों में परिवर्तित किया जा सकता है। डॉ. वैशाली ने कहा कि आज के समय में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में स्टार्टअप के अपार अवसर हैं। सही दिशा, नवाचार, और उद्यमशील सोच अपनाकर छात्र रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन सकते हैं।
कॉलेज निदेशक डां0 अरविन्द कुमार ने भी छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित किया और बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। इस कार्यक्रम में डाॅ भुवनेन्द्र सिंह, डाॅ. निषा सिंह, डाॅ. पोपिन कुमार, मीनू देवी, रितू कौशिक, ईशान अग्रवाल, आसिफ खान, राबिया प्रवीन, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ0 जुबैर, प्रभा, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, एलिश, स्मृति माथुर, शुभम शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।