शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में चल रहे ‘प्रारम्भ-2025’ कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर जंकयार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी छात्रों को समूह में विभाजित किया गया एवं वर्तमान में उपलब्ध जंक, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि का स्क्रैप के प्रयोग द्वारा कुछ नये मॉडल (वर्किंग या नॉन वर्किंग) डिजाइन करने को दिये गये हैं। इस प्रतियोगिता को छात्रों द्वारा कुल तीन दिवस अर्थात 4 घण्टे प्रतिदिन में अपना मॉडल पूर्ण किया जाना है। आज जिन मॉडल्स पर कार्य प्रारम्भ किया गया उनमें से कुछ इस प्रकार हैं हाइड्रॉलिक जैक, सोलर कार, स्वचालित स्ट्रीट लाइट, होम ऑटोमेशन आदि।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के अंदर छुपी रचनात्मकता को उजागर किए जाने के साथ-साथ उन्हें क्रिटिकल डिजाइनिंग तथा थिंकिंग के पथ पर धीरे-धीरे अग्रसर करना है। इंजीनियर्स का कर्त्तव्य है कि वे अपने जीवन में कुछ नवचार करते रहें और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से उन्हें खराब हो चुके सामान द्वारा कुछ नया निर्मित करने की प्रेरणा मिलेगी तथा साथ ही उन्हें इंजीनियरिंग की व्यावहारिकता के प्रथम चरण से आगे का रास्ता भी दिखेगा।इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान द्वारा छात्रों के अनुशासन बढ़ाते हुए कहा कि हमारे समाज को स्थिरता की आवश्यकता है और कम से कम वेस्ट उत्पादन हमारी प्राथमिकता है। हमारे भावी इंजीनियर्स को इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये कि जिससे वे कचरे से भी उपभोग योग्य वस्तु निकालकर उपयोग में ला सकें। इस प्रतियोगिता की महत्ता पर जोर डालते हुए उन्हेंने छात्रों द्वारा बनाए जाने वाले हर मॉडल को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की।
संस्था की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने मुख्य अतिथि तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष इं0 आशीष चौहान, इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष इंजीनियर कनुप्रिया, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर पवन कुमार, सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर फिरोज अली, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अंकुर कुमार तथा अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।