लाइंस अनंत का दो दिवसीय नेत्र परिक्षण शिविर आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर अनंतार और लायंस क्लब ऑफ एलीट द्वारा 11 अगस्त 2025 को शिशु मंदिर स्कूल, मालिनी बील में बच्चों के लिए एक दृष्टि जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उस दिन कुल 64 बच्चों की जाँच की गई। 12 बच्चों में अपवर्तक त्रुटि पाई गई। स्कूल की प्रधानाचार्या जयश्री कर ने शिविर के आयोजन की पहल की। आज शरत कालीमोहन राजकीय प्रेक्टिसिंग स्कूल क्रमांक 3, नॉर्मल स्कूल कंपाउंड में एक और दृष्टि जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कुल 45 बच्चों की जाँच की गई। यह शिविर प्रधानाध्यापिका तामश्री चक्रवर्ती की पहल पर आयोजित किया गया था। इनमें से 2 बच्चों में मायोपिया, 2 बच्चों में ड्राई आई और 1 बच्चे में ब्लेफेराइटिस पाया गया। दो दिवसीय दृष्टि जाँच शिविर संत सूरदास सामुदायिक नेत्र देखभाल केंद्र और सक्षम के सहयोग से संपन्न हुआ। ऑप्टोमेट्रिस्ट सायंत दास ने बच्चों की आँखों की गहन जाँच की। इस दो दिवसीय शिविर में क्लब अनंत की ओर से लायन डॉ. मोनिका देव, लायन उमा कर, लायन मौसमी चौधरी, लायन रामप्रसाद दत्ता, लायन किंकिनी दे दत्ता उपस्थित थे। एलीट की ओर से लायन निर्मल रविदास ने सहयोग प्रदान किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post