गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की वार्षिक पत्रिका नवोदय प्रभात का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि विद्यालय की नवोदय प्रभात पत्रिका का प्रकाशन प्रथम बार किया जा रहा है। इसमें कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं दैनिक क्रियाकलापों का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में रचनात्मक लेखों के प्रति रुझान उत्पन्न होगा और पत्रिका विद्यालय के गौरवमयी क्षणों को इतिहास बनाने में अपना योगदान देगी।
विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पत्रिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी मूल रचनाओं को प्रस्तुत किया है, जिससे उनके सृजनात्मक प्रतिभा का विकास दिखाई देता है और विद्यालय की प्रगति को प्रदर्शित करता है। विद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर अंजली ध्यानी ने पत्रिका विमोचन के अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक कौशल एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती श्वेता पाण्डेय, संपादक टीम छात्र सदस्य मास्टर अंश पटवा, अपूर्वा चौहान छात्र संपादक एवं हिन्दी अध्यापक धर्मेन्द्र भी उपस्थित रहे।