गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल आने के साथ ही मोबाइल हैक हो गया और उसके सैलरी खाते से 1.99 लाख से अधिक की रकम भी साफ हो गई। पीडित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के गलीरा रोड स्थित हरिलोक निवासी दशरथ सोनी के मुताबिक 28 जुलाई को मोबाइल नंबर पर एक कॉल आने के साथ ही उसका मोबाइल हैक हो गया और सैलरी अकाउंट से ट्रांजक्शन व रिफरेंस नंबर के जरिए एक लाख 99 हजार सात रुपए निकाल लिए गए। पीडित ने घटना की ऑनलाइन शिकायत 29 जुलाई 2025 को दर्ज कराई फिर 16 अगस्त को साइबर क्राइम थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।