एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर सेमिनार आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के बीबीए विभाग में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत काल के अंतर्गत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने विचारों भाषणों एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से इस विषय की महत्ता को दर्शाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि हमारा संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है, जो हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे महान संविधान के संरक्षित नागरिक हैं। 

बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने कहा कि हमारा संविधान हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है और यह हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएँ। बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने कहा कि संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता की रीढ़ है, जिसे हमें हर परिस्थिति में बनाए रखना है। 

बीएफए विभागाध्यक्ष कुमार वैभव ने कहा कि कला और रचनात्मकता के माध्यम से संविधान के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना एक सशक्त तरीका है, जिसे युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए। रोहन त्यागी ने कहा कि संविधान हमें यह सिखाता है कि विविधता में भी एकता संभव है और यही भारत की असली ताकत है। कार्यक्रम का संचालन पर्वी संगल ने किया। इस सेमिनार में छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर दीपक गर्ग, सोनिका, प्राची, मौ अंजर, संजय शर्मा, प्रशांत गुप्ता, विनिता चैधरी, अमित और सतीश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post