शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। बीटीसी प्राचार्य बबली तोमर ने कहा कि हमारा तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि वह राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझे और देश के सम्मान को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करें।
गोष्ठी में विद्यार्थियों ने तिरंगा भारत की आन, बान और शान का प्रतीक बताया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर डाॅ0 विभूति अग्रवाल, डाॅ0 अनम जैद, डाॅ0 शुभम तायल, मुकुल जैन रितू मित्तल, पारूल कुमार, देवेश गुप्ता, महिमा मंगल, आदित्य कश्यप, आस्था सिंघल, तुषार भारद्वाज, प्रशान्त तोमर, जितेन्द्र कुमार, अन्नु त्यागी, उमंग शर्मा, आयुष गुप्ता, राजीव कुमार, वरूण कुमार, संगीता कौशिक, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अन्जना शर्मा, अनुराग सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।