श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रारम्भ-2025 कार्यक्रम का शुभारम्भ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘प्रारम्भ-2025’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, जिसका समापन 25 अगस्त को होगा। प्रारम्भ-2025 सत्र 2025-26 के इंजीनियरिंग के नये विद्यार्थियों का इण्डक्शन अर्थात प्रेरणादायी कार्यक्रम है जिसमें नवीन छात्रों को संस्थान, विश्वविद्यालय, संस्थान में उपलब्ध सुविधाऐं तथा करियर के लिये अवसर प्रदान कराना आदि की जानकारी दी जाती है तथा साथ ही साथ उन्हें विभिन्न गतिविधियों द्वारा समूह में कार्य करने की कला एवं आत्मविश्वास को निखारा जाना सिखाया जाता है। प्रारम्भ-2025 में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज द्वारा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिये हर दिन एक नई गतिविधि योजित किये गई है, जिसमें से प्रथम दिवस एक मोटिवेशनल सैशन जिसका शीर्षक‘हाउ टू कम्पीट द वर्ल्ड ऑफ इंजीनियर्स’ रहा, का आयोजन किया गया। यह सैशन सौरभ राजवंशी द्वारा किया गया जो कि उत्तरांचल विश्वविद्यालय के ब्रांडिंग एण्ड प्रोमोशन अधिकारी हैं।

इस अवसर पर सौरभ राजवंशी ने कहा कि सफलता प्रत्येक मानव के जीवन की अपेक्षा रहती है, परन्तु सफलता स्वयं सिद्ध नहीं होती बल्कि सफलता प्राप्त की जाती है कड़ी मेहनत, अनुशासित जीवन एवं समर्पण से सफलता के लिये तपना पड़ता है। उन्होंने कहा कि‘विद्या चाहने वाले को सुख तथा सुख चाहने वाले को विद्या कहां। उन्होंने कहा कि विद्या विनम्र बनाती है। विद्यार्थी जीवन में संयम, नियम व त्याग अंगीकार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सर्वाधिक अवसर इंजीनियरिंग के लिये हैं। उन्होंने कहा कि बीटेक की सभी शाखाओं में असीम सम्भावनाएं हैं। इंजीनियर समाज व राष्ट्र के निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी प्रौद्योगिकी की सदी है, जिसमें असंख्य अवसर आपके आगे हाथ फैलाये हैं।
श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में ज्ञान विज्ञान एवं जीवन दर्शन महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि एटीट्यूटड, सैल्फ स्टीम, आचरण एवं व्यवहार महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मन्त्र बताये। इंजीनियरिंग के कल आज और कल पर प्रकाश डाला। उन्होंने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों से संवाद किया तथा सभी छात्रों से देश व समाज के भविष्य को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा।
संस्थान के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान ने कहा कि आज नवागन्तुक छात्रों के जीवन में शिक्षा यात्रा का एक महत्वपूर्ण दिन है। सभी छात्र-छात्राओं को लक्ष्य केन्द्रित होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य स्पष्ट एवं यथार्थ होना चाहिये। अनुशासन, धैर्य एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिये प्रयास की निरन्तरता आवश्यक है। संस्था की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र गौतम व कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर आशीष चौहान, इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष इंजीनियर कनुप्रिया, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर पवन कुमार, सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर फिरोज अली, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अंकुर कुमार तथा अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post