शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज में 79वाँ स्वतन्त्रता दिवस अत्यंत हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि सासाराम, बिहार के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की शुरुआत की और अपने प्रेरक संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं से राष्ट्रहित को सर्वाेपरि मानने का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों ने भारत माता की वंदना समूह नृत्य से शुरुआत की। इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य, लॉ, बायोसाइंस, होम साइंस, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं एमबीए के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य मंचन प्रस्तुत कर सभागार को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ का जन्मदिवस पूरे श्रीराम समूह के परिवार ने मनाया। इस अवसर पर केक काटकर उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दी और उनके अब तक के योगदान और शैक्षिक क्षेत्र में दिए गए बहुमूल्य मार्गदर्शन को स्मरण किया गया। डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए छात्रों से अनुशासन, ईमानदारी एवं परिश्रम को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का संचालन बेसिक साइंस विभाग की प्रवक्ता डॉ. रीतू पुंडीर ने तथा आभार व्यक्त श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. एसएन चौहान ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर टीएस रावत, डॉ. अश्वनी कुमार, संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, सुधा मजुमदार, डॉ. गिरेन्द्र गौतम, डॉ. मोहम्मद आरिफ, डॉ. अंजु वालिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।