सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पद के लिए विद्यालय स्तर पर तिथियां निर्धारित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। 9 सितम्बर 2025 तक  भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एसआईएस इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान व जिला प्रशासन के सहयोग से  बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। उन्होने बताया कि ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा एजेंसी सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड है। 

भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसआईएस) भारत सरकार की पांचवी सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने एवं 31वी सबसे बड़ी अपने कर्मचारियों को सुविधा देने वाली कंपनी बन चुकी है जो भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के अंतर्गत ही कार्यरत है तथा बच्चों को एनडीआरएफ के टहत सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग और एयरपोर्ट की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज की ड्यूटी मेट्रो की ड्यूटी मेन गेट की ड्यूटी पेट्रोलिंग ड्यूटी वॉच टावर  ड्यूटी तथा जो-जो ड्यूटी करते हैं हर ड्यूटी के बारे में  ऑफलाइन क्लास और ग्राम लेवल मे प्रशिक्षित किया जाता है तथा 1 महीने ट्रेनिंग के दौरन इन्हे जिसमे  प्रशिक्षण के उपरांत चयनित उमीदवारों को  65 वर्ष कि स्थायी नियुक्ति सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान में प्रदान की जाती है जहाँ पी0 एफ0, ई0 एस0 आई0 बीमा एन्स्युरेंस,पेंशन,नौकरी के दौरान दो बच्चों को आईपीएस स्कूल में पढ़ाने की सुविधा नौकरी के दौरान दुर्घटना होने और एक लाख से लेकर छः लाख तक सहयोग राशि प्रदान की जाती है

उन्होने बताया कि ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ भारत लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप मुजफ्फरनगर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रातः 10.00 से 3.00 बजे तक भर्ती का आयोजन  किया जायेंगा। उन्होने बताया कि जनपद के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 18 से 40 वर्ष, लंबाई 167.5 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर हो, आवेदन कर सकते हैं। दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना है।
उन्होने बताया कि जिले के समस्त राजकीय इंटर कॉलेज में ’सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के चयन प्रक्रिया हेतु राजकीय इंटर कॉलेज गढ़ीशेखावतपुर  19 अगस्त 2025,कल्याणकारी इंटर कॉलेज बघरा मुजफ्फरनगर  20 व 21 अगस्त 2025, अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर मुजफ्फरनगर 22 व 23 अगस्त 2025, राजकीय इंटर कॉलेज, पुरकाजी ,मुजफ्फरनगर 25 व  26 अगस्त 2025 ,जय हिंद इंटर कॉलेज, चरथावल, मुजफ्फरनगर 27 व 28 अगस्त 2025, महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज, मोरना ,मुजफ्फरनगर 01 व 2 सितम्बर 2025, डीoएoवीo इंटर कॉलेज, जानसठ ,मुजफ्फरनगर 3 व 4 सितम्बर,केoकेo इंटर कॉलेज, खतौली, मुजफ्फरनगर  5 व 6 सितंबर 2025,पीo एम oश्री राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर  8 व 9 सितंबर 2025 तक निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश के मो. नं.9917529293 से सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post