प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तारी पर रोष जताया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। दस ट्रेड यूनियनों के केंद्रीय मंच की विभिन्न मांगों को लेकर कछार जिले के सिलचर समेत पूरे देश में हड़ताल और बंद का असर रहा। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सुबह से ही धरना शुरू कर दिया था। इस बीच, बंद और हड़ताल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने सिलचर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। भारी पुलिस बल धरना स्थल पर पहुँचा और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल भेज दिया। प्रदर्शन के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी और जन-विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post