मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। एआईयूडीएफ असम के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकार द्वारा की जा रही अमानवीय बेदखली के खिलाफ मुखर हो गया है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार निर्दोष लोगों को पुनर्वास दिए बिना उन्हें बेदखल करके उन्हें परेशान कर रही है। सोनाई यूडीएफ समिति ने सोमवार को असंवैधानिक और अमानवीय बेदखली को समाप्त करने की मांग को लेकर एक विरोध कार्यक्रम का आह्वान किया। असम ओवैसी फैन्स क्लब और सोनाई युवा समाज संगठन के सदस्य इसके समर्थन में आगे आए।
प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह 10 बजे से सोनाई अंचल कार्यालय के सामने दो घंटे तक धरना दिया। धरना स्थल पर वक्ताओं ने राज्य सरकार और भाजपा की भूमिका की कड़ी आलोचना की और बेदखली को समाप्त करने की मांग की। बाद में, मांगों से संबंधित एक ज्ञापन संबद्ध अंचल अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया। विस्थापितों को तत्काल पुनर्वास उपलब्ध कराने की मांग उठायी गयी। सोनाई यूडीएफ समिति के अध्यक्ष खालिद हसन लस्कर, सहित कई नेताओं ने अपने संबोधन मे भाजपा सरकार की निंदा की।