वैली व्यू के तत्वाधान में धमालिया मे निशुल्क नैत्र जांच शिविर आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू ने लायंस क्लब ऑफ सिलचर सेंट्रल के सहयोग से एम बेनी माधव एम-ई स्कूल, धमालिया (कृष्णापुर) में निःशुल्क 'मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र जांच शिविर' का आयोजन किया। यह निःशुल्क शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। लायंस आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने डॉक्टरों की मदद से ग्रेटर कृष्णापुर और आसपास के क्षेत्रों से आए कुल 77 मरीजों की जांच की और उन्हें बहुमूल्य सलाह दी। जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी सर्जरी लायंस आई हॉस्पिटल, सिलचर में पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी। इसके अलावा, आज के शिविर में 25 गरीब मरीजों को निःशुल्क चश्में भी प्रदान किए गए। 

शिविर में "यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स (YASE)" सभा समिति का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। YAS की ओर से इस शिविर की प्रभारी 'तृप्ति कर्माकर' थीं। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू की ओर से परियोजना निदेशक मीनारा बेगम, पुष्पावती रॉय, साहिन लस्कर और मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय उपस्थित थे। वाईएएस की ओर से उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में वाईएएस सभा समिति के संयोजक निकुल आलम लस्कर, तरणी कर्माकर, साजू लस्कर, नरेन सिन्हा और अहद बरभुयान शामिल थे। संजीव रॉय ने विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता रक्षित के सक्रिय सहयोग और समन्वय के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिससे यह शिविर अत्यंत सफल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post