मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने धोलाई पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सप्तग्राम में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया और चुराचांदपुर, मणिपुर से आ रहे रजिस्टर्ड नंबर MNO1 AS/1591 वाले एक वाहन को रोका और माइकल लैरेमरूट व मेरिना नीतिनफाल को गिरफ्तार किया।
गहन तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने वाहन में विशेष रूप से बनाए गए कक्षों के अंदर छिपाए गए लगभग 1.22 किलोग्राम वजन के संदिग्ध मादक पदार्थ से भरे 99(नब्बे) साबुन के डिब्बे बरामद किए। घटनास्थल पर की गई जाँच के दौरान, ड्रग डिटेक्शन किट में हेरोइन की पुष्टि हुई। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ मणिपुर के चुराचांदपुर से अवैध रूप से लाया गया था। मामले की आगे की जाँच जारी है। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को जानकारी दी।