शोध पत्र लेखन एवं प्रकाशन विषय पर श्री राम कॉलेज में एक सप्ताह तक चलने वाले फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित शोध पत्र लेखन एवं प्रकाशन विषय पर एक सप्ताह तक चलने वाले फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेज, डॉ0 एसएन चौहान निदेशक श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, डॉ0 सौरभ मित्तल उप प्राचार्य श्री राम कॉलेज, निशांत राठी, डीन कंप्यूटर एप्लिकेशन संकाय, डॉ0 आरपी सिंह निदेशक रिर्सच एसआरजीसी, डॉ0 गिरेन्द्र गौतम निदेशक श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, डा0 अश्वनी, प्राचार्य श्रीराम पालिटैक्निक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

तदउपरांत मुख्य अतिथि महाविद्यालय के चेयरमैन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को गुलदस्ता भेंट कर श्री राम कॉलेज में उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ0 आरपी सिंह ने सभी को शोध के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ0 वीरपाल सिंह ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि आईपीआर क्या है? और उसके महत्व एवं प्रकारों के बारे में बताया उन्होंने ट्रेडमार्क, पेटेंट, कॉपीराइट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पेटेंट लेना कितना महत्वपूर्ण है यह हमारे सीवी को कितना मजबूत बना सकता है किस तरह पेटेंट कराया जा सकता है भौगोलिक संकेत के बारे में बताया कि इस व्यक्तिगत तौर पर नहीं लिया जा सकता उन्होंने ट्रेडमार्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी की ट्रेडमार्क कितने प्रकार के होते हैं और विभिन्न उदाहरण के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता डॉ अशोक कुमार निदेशक श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर रहे, इंट्रोडक्शन ऑफ रिसर्च के बारे में सभागार में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को किसी भी क्षेत्र में  की जाने वाली रिसर्च का विस्तार पूर्वक परिचय दिया।
कार्यक्रम के तीसरे दिन के मुख्य वक्ता डा0 निशांत राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन श्रीराम कॉलेज का विषय रहा सिलेक्शन ऑफ रिसर्च, चौथे दिन डॉ एस एन चौहान निदेशक श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने स्ट्रक्चर ऑफ रिसर्च पेपर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया पांचवे दिन डॉ0 सौरभ मित्तल उप प्राचार्य श्री राम कॉलेज, ने टेस्टिंग ऑफ हाइपोथेसिस तथा डॉ0 आरपी सिंह ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट एवं डॉ गिरेन्द्र गौतम निदेशक श्री राम कॉलेज फॉर्मेसी ने पब्लिकेशन एंड एथिकल प्रैक्टिसेज पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि 1995 से अब तक रिसर्च के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले रिसर्च पुस्तकालय, किताबों और मैनुअल डेटा पर निर्भर थी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की शुरुआत और कंप्यूटर ने शोध को आसान बनाया। उन्होंने कहा कि 2010 के बाद डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, क्लाउड स्टोरेज और मोबाइल टेक्नोलॉजी ने रिसर्च की गति बढ़ाई।उन्होंने कहा कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और बिग डेटा जैसे टूल्स रिसर्च को तेज, सटीक और व्यापक बना रहे हैं। ChatGPT जैसे टूल विचार निर्माण, लेखन और विश्लेषण में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ने रिसर्च को अधिक सुलभ, सहयोगात्मक और प्रभावशाली बना दिया है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे ऐसी आशा व्यक्त की।
अंत में आयोजन सचिव (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री) डॉ0 अशफाक अली अध्यक्ष वाणिज्य संकाय ने सभी को इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को आयोजित करने के उद्देश्यों से अवगत कराया उन्होंने बताया कि एफ.डी.पी. में कितने कॉलेजेज ने रजिस्ट्रेशन कराया, उन्होंने एफडीपी के विभिन्न सत्रों में किन-किन बिंदुओं पर चर्चा हुई इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम का संचालन अनिका प्रवक्ता वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 एमएस खान रहे। इस 8 दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का 8 जुलाई 2025 मंगलवार को उद्घाटन समारोह का समापन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के गणमान्य व्यक्ति निशांत राठी, डा0 अश्वनी, डा विनीत कुमार शर्मा, डॉ0 मनोज धीमान, डॉ0 श्वेता राठी, डॉ0 पूजा तोमर महाविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post