गौरव सिंघल, चिलकाना। जनपद के चिलकाना थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव नथमलपुर में रवित कुमार (43) की संदिग्ध परिस्थितियों में गला कटने से मौत हो गई। रवित पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मी था। परिजन और पुलिस दोनों मामले को आत्महत्या मान कर चल रहे हैं। परिजनों का कहना है कि रवित पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।
परिजनों ने बताया कि रवित कुमार सुबह दरांती लेकर खेतों में चारा लेने गया था। कुछ देर बाद पास के खेत में जा रही एक बच्ची की नजर खून से लथपथ रवित पर पड़ी। इस पर उसने दौड़कर गांव में जानकारी दी। ग्रामीण तथा परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रवित की मौत हो चुकी थी। उसके पास दरांती भी पड़ी हुई थी। इसके बाद वह रवित के शव को घर ले आए। इसी दौरान किसी ने चिलकाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। रवित कुमार मिर्जापुर क्षेत्र के बेगपुर नौगांवा गांव में पंचायती राज विभाग में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
परिजनों के मुताबिक रवित पिछले आठ साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। उसका उपचार भी चल रहा था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। उधर, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध आता है तो कार्रवाई की जाएगी।