गौरव सिंघल, सहारनपुर। विधायक राजीव गुम्बर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन ए संपूर्ण अभियान के प्रथम चरण का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी गयी। राजीव गुम्बर ने कहा कि विटामिन ए एक शिशु सुरक्षा कवच है, जो कि प्रत्येक बच्चें तक पहुंचाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उनके द्वारा सभी जनपदवासियों से अपील की गयी कि अपने 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलायें। उनके द्वारा प्रत्येक टीकाकरण कर्मी से अपेक्षा की गयी कि आप जनता और स्वास्थ्य विभाग के बीच की कड़ी है, आपके कंधों पर बच्चों के स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, आप इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुये बच्चों को आच्छादित करायें। भारत एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण आकांक्षाओं व लक्ष्य को पूर्ण करने में भागीदारी निभायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि विटामिन ए सम्पूर्ण अभियान का प्रथम चरण 09 जुलाई 2025 से संचालित किया जा रहा है, जो 09 अगस्त 2025 तक संचालित रहेगा। इसके अंतर्गत 09 माह से 05 वर्ष तक के 482860 बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जायेगा।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रति वर्ष दो चरणों में छः माह के अन्तराल पर आयोजित किया जाता है। विटामिन ए एक वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है और वे स्वस्थ व पोषित रहते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में ए०एन०एम०, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा। अभियान के अंतर्गत बुधवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों पर विटामिन ए की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि, आंखों की परत कोर्निया की सुरक्षा, दस्त व श्वास संबंधी रोगों से बचाव, आंख के रोगों जैसे रतौंधी से बचाव, कुपोषण में कमी एवं शारीरिक विकास में सहायक, 9 माह से 5 वर्ष तक छः माह के अंतराल से विटामिन ए सम्पूर्ण द्वारा बाल जीवितता में 20 प्रतिशत की वृद्धि सम्भव है।